सीएचसी पथरगामा में डेढ़ वर्ष से चापाकल खराब
यही हालत रही, तो जल्द ही शॉकपिट भी खराब हो जायेगा
पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा परिसर में लगा सरकारी चापाकल मरम्मत के आभाव में पिछले डेढ़ वर्ष से खराब पड़ा हुआ है. मालूम हो कि यह चापाकल स्वास्थ्य केंद्र ओपीडी भवन के पीछे चिकित्सक आवास जाने वाले रास्ते के किनारे लगा हुआ है. बताया जाता है कि चापाकल के पाइप में लिकेज होने के साथ-साथ हैंडल में खराबी है, जिसके कारण चापाकल उपयोगी साबित नहीं हो रहा है. इसके साथ ही योजना संख्या 19-2019/20 में उक्त चापाकल के पास ग्राम विकास समिति पथरगामा द्वारा बनाया गया शॉकपिट भी चापाकल के खराब रहने की वजह से नाकाम साबित हो रहा है. वर्तमान समय में शॉकपिट के पास घास व मिट्टी की भरमार नजर आती है. लोगों का कहना है कि यही हालत रही, तो जल्द ही शॉकपिट भी खराब हो जायेगा. फिलहाल अस्पताल पहुंचने वाले मरीज मोटर के पानी से अपनी प्यास बुझाया करते हैं. बता दें कि आंधी पानी के दौरान घंटों बिजली गुम होने पर जब अस्पताल का पानी टंकी खाली हो जाता है. उस समय विशेष रूप से कर्मियों व मरीजों को चापाकल की कमी खटकती है. ऐसे परिस्थिति में मरीजों को अस्पताल के बाहर जाकर पानी की जुगाड़ करनी पड़ती है. पथरगामा अस्पताल के एमओआईसी सह चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहन पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चापाकल की यथाशीघ्र मरम्मति कराई जानी चाहिए क्योंकि यदि मोटर में कुछ खराबी आ जाए तो पानी की समस्या उत्पन्न हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है