28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहरी खाई में गिरने से बाइक सवार युवक की मौत

बाइक सवार के पास से अवैध शराब बरामद

गोड्डा जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के जमनीकोला गांव में मध्य विद्यालय के समीप बने चेकडैम में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जिसका शव सोमवार दोपहर 2:30 बजे को पुलिस ने स्कूल के समीप पेड़ के नीचे से बरामद किया. सड़क हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की शिनाख्त 40 वर्षीय अजय साह पिता स्वर्गीय बाबूलाल साह के रूप में हुई है. पड़ोसी राज्य बिहार के बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के राजाबर गांव का रहने वाला था. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि सोमवार दोपहर 2 बजे बाइक सवार अजय साह को ग्रामीणों ने स्कूल के समीप पेड़ के नीचे मृत अवस्था में लेटा देखा. जबकि बाइक संख्या जेएच 17 ई 6716 को चेकडैम के लगभग 50 फीट गहरी खाई में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में गिरा हुआ देखा गया. संभावना जताया जा रहा है कि चेकडैम का पतला पुल पैदल चलने वाले कच्ची मार्ग पर अजय साह का बाइक से नियंत्रण खो गया और बाइक सीधे 50 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी. नीचे में बड़े पत्थर रहने से गहरी चोट लगी. ग्रामीणों ने मामले की सूचना बसंतराय थाना प्रभारी सत्यदीप को दी. हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और खाई में उतर कर बाइक को बाहर निकाला. थाना प्रभारी सत्यदीप ने बताया कि हादसे की सूचना अजय के परिजनों को दे दी गयी है. हादसा कैसे हुआ, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा. यूडी केस दर्ज करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि मेहनत मजदूरी कर अजय जीवन-यापन करता था. बताया कि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हगैं, जो अनाथ हो गया.

बताया जाता है की बाइक सवार अजय साह के पास अवैध शराब बरामद हुआ है. उनके पास से शराब की बदबू भी आ रही थी. दुर्घटनाग्रस्त बाइक की डिक्की से भी अवैध शराब का पाउच दुर्घटना क्षेत्र के आसपास बिखरे हुए थे. उसके पॉकेट और कमर में भी शराब का कई पाउच बरामद की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें