मुख्यमंत्री के मंईयां सम्मान योजना को लेकर युद्धस्तर पर फॉर्म को ऑनलाइन किया जा रहा है. सदर प्रखंड के सभागार में मंईयां सम्मान योजना को लेकर फार्म को ऑनलाइन किया जा रहा है. विभिन्न पंचायतों में लगाये गये शिविर और आंगनबाड़ी केंद्रों में संग्रहित फॉर्म को मंगलवार को ऑनलाइन किया गया. मालूम हो कि कैंप का अंतिम दिन बचा है. 15 अगस्त तक कैंप का आयोजन किया जाना है. इसके बाद प्रज्ञा केंद्र पर भी फार्म को ऑनलाइन किया जाएगा. मालूम हो कि इस कैंप के शुरू होने के बाद भी कर्मियों को सर्वर बंद होने से परेशानी उठानी पड़ रही है. जानकारी के अनुसार अब तक गोड्डा ग्रामीण व गोड्डा शहरी क्षेत्र में तकरीबन 25 हजार फार्म को ऑनलाइन किया जा चुका है. अकेले गोड्डा ग्रामीण क्षेत्र में 20 हजार से अधिक फार्म को ऑनलाइन किया गया है, जबकि शहरी क्षेत्र में पांच हजार के समीप फार्म को ऑनलाइन किया जा चुका है. सीओ ऋषिराज ने बताया कि शहरी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में रफ्तार कम है. कई लोग फार्म भरे जाने को लेकर इच्छुक नहीं है. ऐसे में फिर भी लगातार शिविर लगाकर महिलाओं का फार्म कलेक्ट किया जा रहा है. मालूम हो कि कई स्थानों पर फार्म को ऑनलाइन किये जाने में आ रही सर्वर की समस्या को लेकर सदर प्रखंड के सभागार को वार रूम बना दिया गया है. वहां युद्धस्तर पर फार्म को ऑनलाइन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है