मंईयां सम्मान योजना को लेकर कैंप में आवेदन के लिए बचा है आज एक दिन

अकेले गोड्डा सदर प्रखंड व शहरी क्षेत्र में किया जा चुका है 25 हजार आवेदनों को ऑनलाइन

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 11:33 PM
an image

मुख्यमंत्री के मंईयां सम्मान योजना को लेकर युद्धस्तर पर फॉर्म को ऑनलाइन किया जा रहा है. सदर प्रखंड के सभागार में मंईयां सम्मान योजना को लेकर फार्म को ऑनलाइन किया जा रहा है. विभिन्न पंचायतों में लगाये गये शिविर और आंगनबाड़ी केंद्रों में संग्रहित फॉर्म को मंगलवार को ऑनलाइन किया गया. मालूम हो कि कैंप का अंतिम दिन बचा है. 15 अगस्त तक कैंप का आयोजन किया जाना है. इसके बाद प्रज्ञा केंद्र पर भी फार्म को ऑनलाइन किया जाएगा. मालूम हो कि इस कैंप के शुरू होने के बाद भी कर्मियों को सर्वर बंद होने से परेशानी उठानी पड़ रही है. जानकारी के अनुसार अब तक गोड्डा ग्रामीण व गोड्डा शहरी क्षेत्र में तकरीबन 25 हजार फार्म को ऑनलाइन किया जा चुका है. अकेले गोड्डा ग्रामीण क्षेत्र में 20 हजार से अधिक फार्म को ऑनलाइन किया गया है, जबकि शहरी क्षेत्र में पांच हजार के समीप फार्म को ऑनलाइन किया जा चुका है. सीओ ऋषिराज ने बताया कि शहरी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में रफ्तार कम है. कई लोग फार्म भरे जाने को लेकर इच्छुक नहीं है. ऐसे में फिर भी लगातार शिविर लगाकर महिलाओं का फार्म कलेक्ट किया जा रहा है. मालूम हो कि कई स्थानों पर फार्म को ऑनलाइन किये जाने में आ रही सर्वर की समस्या को लेकर सदर प्रखंड के सभागार को वार रूम बना दिया गया है. वहां युद्धस्तर पर फार्म को ऑनलाइन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version