महागामा में भाजपा प्रत्याशी अशोक भगत ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार भगत ने महागामा में चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. कहा कि कार्यालय उद्घाटन के दौरान भारी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साह इस बात का प्रतीक है कि महागामा विधानसभा में भाजपा को पताका लहरेगा. मौके पर भाजपा के संकल्प पत्र के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयी. इस क्रम में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जीत की रणनीति बनायी गयी. कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में जाकर जनसंपर्क अभियान तेज करने की अपील की गयी. उद्घाटन के दौरान मुरारी चौबे, अशोक यादव, अभिनंदन सिंह, पप्पू ठाकुर, सुरेंद्र मोहन केसरी, प्रदीप पोद्दार, उषा जयसवाल, मोहम्मद मुख्तार, बंटी चौबे, मुन्ना तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बसंतराय प्रतिनिधि के अनुसार
बसंतराय प्रखंड मुख्यालय के समीप बसंतपुर गांव में गोड्डा विधान सभा से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन जेएलकेएम के प्रत्याशी परिमल कुमार ठाकुर ने फीता काट कर किया. मौके पर परिमल ठाकुर ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एवं नेता वोट मांगने आयेंगे, लेकिन किसी के बहकावे में नहीं आना है. यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. इस बार झारखंड में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की सरकार बनने जा रही है. हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कमिशनखोरी और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए मंईयां सम्मान योजना का लाभ माता और बहनों को दिया गया है, ताकि चुनाव के समय इन पांच वर्षो के दौरान विकास कार्य नहीं किये जाने पर उन पर कोई सवाल नहीं पूछे. मौके पर शंभू मिश्र, मो कलीमुद्दीन, मो जियाउल, मो मंजूर, सियाराम स्वर्णकार, मो नसीम अख्तर, मो युनूस आलम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है