गोड्डा के राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र में फसल चरने के विवाद में हुई मारपीट की एक घटना में अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक का नाम अर्जुन हांसदा (56 वर्ष) बताया जाता है. मारपीट की घटना कल ही हुई थी, जिसमें इलाज के लिए घायल को भर्ती कराया गया था. इलाज के क्रम में घायल ने दम तोड़ दिया. इसके बाद पहले तो परिजन शव को अपने साथ घर ले गये. बाद में जब पुलिस को जानकारी हुई, तो पुन: पोस्टमॉर्टम के लिए शव को गोड्डा भेजा गया. मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमॉर्टम किया जा सका. इस मामले में पुलिस द्वारा परिजनों से प्राप्त आवेदन के आलोक में केस दर्ज किया गया है.
कैसे हुई घटना.
जानकारी के अनुसार सोमवार को अर्जुन हांसदा बछडा गांव के ही मंत्री हेंब्रम के खेत में लगे बिचड़े में चला गया तथा चरने लगा. इस पर गुस्साये मंत्री हेम्ब्रम ने पहले तो मवेशी को खदेड़ा और साथ ही मंत्री अर्जुन हांसदा से उलझ गया. अर्जुन हांसदा के साथ मारपीट भी की. गांव में इसको लेकर पंचायती की गयी. पंचायत ने मंत्री हेंब्रम पर अर्जुन हांसदा के इलाज का फैसला सुनाया. इसके बाद अर्जुन हांसदा का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. लेकिन इलाज के क्रम में ही अर्जुन हांसदा की मौत हो गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा पहले पोस्टमॉर्टम कराया गया. बाद में हत्याकांड के मामले में एक को अभियुक्त बनाते हुए केस दर्ज कर लिया गया. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने मौत के मामले की पुष्टि की है. साथ ही बताया कि कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है