हनवारा में एक ही रात तीन दुकानों में चोरी, प्लस टू हाइ स्कूल से चार सीसीटीवी कैमरों को चुराया

बढ़ती चोरी की घटना पुलिस के लिए बनी चुनौती, नकदी समेत सामान उठा ले गये चोर

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:42 PM
an image

हनवारा थाना क्षेत्र के हनवारा चौक पर बीती रात चोरी की घटना हुई है. चाेरों ने एक ही रात तीन दुकानों सहित हनवारा हाइ स्कूल में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने तीन दुकानों व स्कूल मिलाकर लाखों की संपत्ति पर हाथ फेर दिया है. चोरों ने मंगलवार की रात प्लस टू हाइ स्कूल हनवारा के स्कूल से सीसीटीवी के चार कैमरों की चोरी की है. साथ ही हनवारा चौक पर एक मिठाई दुकान सहित दो सरसों तेल की मील को भी अपना निशाना बनाया है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बीती रात हनवारा में चोरों ने चार जगहों में चोरी की है. प्रमोद साह के तेल के मिल में दो टीन तेल चोरी की है. वहीं मंजूर तेल मिल से 22 सौ रुपये नकदी की चोरी की गयी है. चोरी की घटना से आहत दुकानदारों ने बताया कि अन्य दिनों की तरह मंगलवार की रात्रि दुकान बंद कर घर चले गये थे. सुबह आने पर देखा दुकान का ताला टूटा हुआ देखा तथा सामान गायब पाया. वहीं प्लस टू हाइ स्कूल हनवारा के प्रधानाध्यापक शम्स परवेज ने बताया कि सुबह आने पर स्कूल का दरवाजा टूटा हुआ पाया. देखा तो सीसीटीवी के चार कैमरों की चोरी कर ली गयी थी. वहीं मिठाई दुकानदार शंकर साह की दुकान से चोरों ने ठंडा पानी का बोतल, ठंडा शीतल पेय पदार्थ सहित कुछ नकदी की भी चोरी की है. दुकानदारों ने इस बात की सूचना व आवेदन हनवारा थाना पुलिस को दिया है तथा न्याय की गुहार लगायी है. दुकानदारों ने कहा कि उक्त जगह पर बराबर हनवारा पुलिस की गश्ती गाड़ी घूमती रहती है. फिर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि चोरी की वारदात को लेकर पुलिस के हाथ पैर फुल गये. पुलिस तुरंत एक्शन में आ गयी और बारी-बारी से दुकान सहित मिल आदि में हुई चोरी की घटना की जांच की गयी. साथ ही स्कूल में भी चोरी की घटना को जाकर पुलिस ने देखा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा अनुसंधान में जुट गयी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक चोर का अता-पता नहीं चल पाया था. पुलिस चोर का पता लगाने में जुटी है. चोरी की घटना से हनवारा में डर है. पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में विफल है. भुक्तभोगियों ने बताया कि पुलिस द्वारा गश्ती करने के बजाय खनिज लदे वाहनों को पासिंग कराने का काम करती है. आम लोगों की सुरक्षा के प्रति पुलिस गंभीर नहीं है, नहीं तो यह दिन देखना नहीं पड़ता. मालूम हो कि इधर हाल के दिनों में चोरी की घटना में इजाफा हुआ है. गोड्डा शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी हाल के दिनों में चोरी की घटना हुई थी. हालांकि एक मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version