झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा की ओर से कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

मांग के पूरा होने तक लिपिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी जारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 11:20 PM

झारखंड राज्य मुफसिल लिपिक मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न कार्यालयों में अपनी सेवा दे रहे कर्मी अनिश्चित हड़ताल पर चले गये हैं. संघ की ओर से स्थानीय शहीद स्तंभ परिसर में बैठक के साथ अपनी बातों को रखते हुए आंदोलन के बारे में जानकारी दी गयी. ऐसे कर्मी जो समाहरणालय के साथ विभिन्न कार्यालयों व उच्च विद्यालय में पदस्थापित लिपिक, डीएसइ कार्यालय में पदस्थापित लिपिक, स्वास्थ्य, उपभोक्ता फोरम, कोषागार एवं अन्य में अपनी सेवा दे रहे है. 12 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. बताया कि सरकार की ओर से उनकी मांगों को लेकर मोर्चा की ओर से अनुसचिवीय कर्मचारियों को भी हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया गया है. इस दौरान उच्च विद्यालय लिपिक संघ के कार्यकारी सचिव कुमार रितेश की ओर से राज्य मुफस्सिल लिपिकों के दो सूत्री मांग की गयी है. मांग के पूरा होने तक सभी लिपिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आंदोलन चलाया जा रहा है. मौके पर अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मनोज कुमार हाजरा ने आंदोलन को पुरजोर समर्थन देने की जानकारी दी. दौरान मो तारिक अनवर, राहुल रंजन, शशि भूषण सोरेन, कृष्णा कुमारी, राजमोहन मुर्मू, आभा किरण, गायत्री देवी, रमेश दास, रोहित रंजन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version