गोड्डा से महागठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव कल करेंगे नामांकन

मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कल्पना सोरेन के साथ राज्य के चार मंत्री सभा में होंगे शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 11:48 PM

गोड्डा. इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव 13 मई को अपना नामांकन परचा दाखिल करेंगे. प्रदीप यादव के नामांकन व सभा में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शिरकत करेंगे. इसके अलावा राज्य के चार मंत्री शामिल होंगे. इसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, खेल मंत्री हफीजुल आलम रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी पहुचेंगी. इसके अलावा गठबंधन के नेता संजय यादव, सुरेश पासवान आदि भी नामांकन कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी कांग्रेस नेता अमरेंद्र अमर ने दी है. बताया कि नामांकन को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. नामांकन में भारी संख्या में लोगों के जुटान की बात बतायी. बताया कि मेला मैदान में सभा का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें आये अतिथि सभा को संबोधित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version