गोड्डा पुलिस जन शिकायत मामलों में शिकायतों का करेगी निबटारा

शिविर के माध्यम से डायल 112 की भी दी जाएगी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 11:22 PM
an image

गोड्डा पुलिस जन शिकायत मामलों में शिकायतों का निबटारा करेगी. इसके लिए पुलिस द्वारा गोड्डा व महागामा अनुमंडल में दो जन शिकायत कैंप लगाया जाएगा. दोनों कार्यक्रम एक ही दिन एक समय 10 सितंबर को दिन के 11 बजे आहूत किया जाएगा. गोड्डा अनुमंडल के टाउन हॉल में कार्यक्रम किया जाएगा, जबकि महागामा अनुमंडल में ऊर्जानगर विवाह भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एसपी अनिमेश नथानी ने बताया कि पुलिस इस दौरान आये शिकायतों का निबटारा करेगी. लोगों को आवेदन की रिसीविंग भी दी जायेगी. इस शिविर के माध्यम से डायल 112 की जानकारी भी दी जाएगी. बताया कि इसको लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. पदाधिकारी मामले के निबटारे को लेकर फरियादी को समय भी देंगे. मालूम हो कि यह गोड्डा पुलिस की अनूठी पहल है. आज तक इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित नहीं किये गये हैं. यह बेहतर पहल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version