डायल 112 व सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने स्कूली बच्चियों को किया जागरूक

बनारसी देवी प्रोजेक्ट विद्यालय में भी हेल्पलाइन नंबर की दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 11:42 PM

मोतिया ओपी अंतर्गत उच्च विद्यालय में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला सह जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों व छात्राओं को डायल 112 के महत्त्व, साइबर क्राइम, महिलाओं से संबंधित अपराध, सड़क सुरक्षा के महत्त्व समझाया गया. सबों के साथ जिम्मेदारी के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गयी. मोतिया ओपी प्रभारी महावीर पंडित ने बताया कि डायल 112 का प्रचार-प्रसार किया जाना हैं. बताया कि यदि किसी बच्ची के साथ खराब व्यवहार किया जाता है, तो वे डायल 112 का प्रयोग कर सकते है. इसके साथ ही ट्रैफिक नियम एवं उसके विरुद्ध किये जाने वाले फाइन के संबंध में जानकारी दी गयी. ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर लोग गंभीर रहें. महागामा के बनारसी देवी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय परिसर में महागामा थाना पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में छात्राओं को पुलिस अवर निरीक्षक रोमा कुमारी ने बाल विवाह, पॉक्सो एक्ट, भ्रूण हत्या, महिलाओं के साथ दुराचार, दहेज हत्या, घरेलू हिंसा एवं महिला सुरक्षा संबंधित विषयों पर छात्राओं को आवश्यक जानकारी देकर जागरूक किया गया. इस दौरान महिलाओं को यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों से बचने के लिए जैसे चालक द्वारा किसी प्रकार की अभद्रता, शराब सेवन कर वाहन चलाने पर शिकायत के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 तथा महिला से संबंधित शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दिया गया. जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस हेल्पलाइन नंबर संबंधी पोस्टर थाना पुलिस द्वारा विद्यालय परिसर में चिपकाया गया. इसके अलावा बसुवा चौक पर टेंपो व बस में भी पुलिस हेल्पलाइन का पोस्टर चिपकाया गया. जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राज गुप्ता, अंकित झा, रोमा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version