ठाकुरगंगटी प्रखंड के हरिदेवी रेफरल अस्पताल के सभागार कक्ष में फैमिली प्लानिंग मिशन के तहत सहिया को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र शर्मा व प्रधान सहायक विनय कुमार सिन्हा द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण में क्षेत्र के सैकड़ों सहिया ने भाग लिया. उपस्थित सभी को जानकारी देते हुए कहा कि अब मोबाइल एप के माध्यम से अस्थायी विधि से सभी सम्मानोंइंडेन करने के बारे में बताया गया. इस उपरांत कहा कि सभी सहिया को दवा प्राप्ति एएनएम के द्वारा किया जाना है. लाभार्थी के बीच दवा वितरण के बाद मोबाइल एप द्वारा घटाने के बारे में जानकारी दी गयी, ताकि इसकी जानकारी एप के माध्यम से संस्था को मिल सके. कहा कि परिवार नियोजन के तहत जागरूक होकर कार्य किया जाना है. इसको लेकर महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी पर सभी सहिया साथी को कलस्टर बार 50 लाभार्थी एवं पांच नसबंदी कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. कहा कि सरकार के इस अभियान को सफल बनाये जाने को लेकर सभी को एक जुट होकर कार्य करने की जरूरत है. इस दौरान सत्येंद्र कुमार सौरभ के साथ सभी सहिया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है