17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने पंचायत सचिव व रोजगार सचिव से मांगा हिसाब

19 पंचायतों के जेइ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक से बारी-बारी ली योजनाओं की जानकारी

पथरगामा प्रखंड विकास कार्यालय सभागार पथरगामा में शुक्रवार को बसंतराय प्रखंड के बीडीओ सह पथरगामा प्रखंड के प्रभारी बीडीओ श्रीमान मरांडी द्वारा योजनाओं की रिव्यू की गयी. प्रभारी बीडीओ द्वारा बीपीओ एइ, जेइ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक समेत प्रखंड कर्मी के साथ मनरेगा, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, 15वें वित्त योजना को लेकर पंचायतवार रिव्यू की गयी. इस दौरान प्रभारी बीडीओ ने प्रखंड के 19 पंचायतों के जेइ, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक से बारी-बारी पूर्वक संबंधित पंचायत में मनरेगा, आवास, 15वें वित्त योजनाओं समेत चलायी गयी अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली. प्रभारी बीडीओ ने रिव्यू के दौरान जिस पंचायत में अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा मनरेगा योजना में कार्य अधूरा है, उसे पूर्ण करने का निर्देश दिया. रिव्यू में प्रखंड के कर्मियों से भी योजनाओं के संबंध में जानकारी ली गयी. इस मौके पर बीपीओ डोमनिक मरांडी, एइ पीयूष भारती, जेइ निरंजन कुमार, संजीव कुमार, पवन कुमार, श्रीकांत कुमार, पंचायत सचिव विजयकांत झा, सपना कुमारी, किरण कुमारी, राजेंद्र मंडल, गौतम कुमार मदन कुमार के अलावे पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें