15वें वित्त आयोग से निर्मित नाली निर्माण कार्य में अनियमितता

योजना स्थल पर अबतक नहीं लगा सूचना पट्ट.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 11:27 PM
an image

बसंतराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैथपुरा पंचायत के मांजर गांव में 15वें वित्त आयोग से करीब एक लाख 91 हजार रुपये से निर्मित नाली निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि पुरानी नाली पर ही ईंट जोड़ कर ऊपर से प्लास्टर कर दिया गया है. वार्ड सदस्यों और ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर भी मुखिया प्रतिनिधि ने अपनी मनमानी करते हुए कार्य को पूरा कर लिया. वहीं योजना स्थल पर अब तक सूचना पट्ट भी नहीं लगाया गया है, ताकि आम लोगों को प्राक्कलन राशि का पता नहीं चल सके. स्थानीय ग्रामीण श्याम मंडल, अरुण दास, मो मुबारक, जिया अख्तर, मुस्तकीम, प्रकाश दास आदि ने बताया कि पंचायत में चल रही योजनाओं में काफी लूट-खसोट हो रही है, जोकि जांच का विषय है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से जांच करा कर अविलंब कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष मो आलमगीर आलम ने कहा कि नाली निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गयी है, जो जांच का विषय है. वहीं प्रखंड 20 सूत्री बैठक में मामले को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा. जिला परिषद सदस्य अरसद वहाब ने कहा कि अनियमितता कि शिकायत मिली है. जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version