पंचायती राज व्यवस्था व विकास योजनाओं को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
मास्टर ट्रेनर द्वारा बारी-बारी से प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी जानकारी
पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड पंचायत संसाधन केंद्र एवं प्रखंड सभागार भवन में सबकी योजना सबका विकास अभियान 2024 अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल (प्रथम बैच) का प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया. इसका उदघाटन बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने किया. प्रशिक्षण को आगे बढ़ाते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण सामग्री एवं परिचय पत्र उपलब्ध कराया गया. मुख्य मास्टर ट्रेनर सुशांत कुमार द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षण की रूपरेखा, पंचायती राज व्यवस्था एवं विकेंद्रीकरण नियोजन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण को आगे बढ़ाते हुए जिला सह प्रखंड संसाधन दल के सदस्यों एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा बारी-बारी से प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्राम पंचायत विकास योजना संबंधित अपेक्षाएं एवं उद्देश्य, सहभागिता के लिए संबंधित नियम, सतत विकास लक्ष्य एवं उन विषयों के ऊपर समझ बनाना, सतत विकास एवं हमारे क्षेत्र की समस्याओं के बीच संबंध, साझा पहलू पर सामाजिक मानचित्र और संसाधन मानचित्र के ऊपर समझ बनाना सभी के भागीदारी से सहयोगी पूर्ण वंचित परिवारों जैसे एकल महिला, वृद्ध, दिव्यांग आदि का चिह्नितकरण विषय पर विस्तृत जानकारी दी. ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल में कुल छह शामिल सदस्य हैं. ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल में पंचायत सचिव/रोजगार सेवक, एक वीपीआरपी फैसिलिटेटर, दो वार्ड सदस्य संबंधित फ्रंटलाइन कार्यकर्ता को शामिल किया गया है. ग्राम पंचायत के समुचित विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में सभी विभागों की योजनाओं का चयन किस प्रकार करना है तथा योजना चयन से संबंधित सभी आधारभूत बिदुओं पर विस्तार से चर्चा भी कर जानकारी दी. प्रशिक्षकों ने विभाग द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है