मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर डोर टू डोर करें सर्वेक्षण : बीडीओ
निष्पादन हेतु मोबाइल एप के माध्यम से दी गयी जानकारी
मतदाता पुनरीक्षण कार्यों को लेकर गोड्डा बीडीओ दयानंद जायसवाल द्वारा सोमवार को अपने कक्ष में पंचायत कर्मियों के साथ बैठक की गयी. बैठक कर बीडीओ द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जरूरी निर्देश दिये. बीडीओ ने सभी बीएलओ को पर्यवेक्षक के साथ डोर टू डोर सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही सर्वेक्षण करने का निर्देश बीएलओ एप से करने को भी कहा गया. विभिन्न प्रकार की तकनीकी समस्याओं के संबंध में उसके निष्पादन हेतु मोबाइल एप के माध्यम से जानकारी भी दी गयी. बीडीओ ने बताया कि हर हाल में सर्वेक्षण का काम किया जाना है. मोबाइल एप का सहारा लेना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है