बलबड्डा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिरनियां में गुरुवार की रात अज्ञात चोर ने स्कूल का ताला तोड़कर हजारों का सामान चुरा लिया. यह जानकारी प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिमेष कुमार को शुक्रवार की सुबह मिली. स्कूल पहुंचने के दौरान उन्होंने मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ पाया. इसके बाद जब वह स्कूल के अंदर पहुंचे, तो क्लास रूम व प्रधानाध्यापक कक्ष का भी ताला टूटा हुआ देखा. प्रधानाध्यापक ने इस बात की जानकारी बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मार्की को दिया. थाना प्रभारी ने घटना की जांच को लेकर एएसआइ सुलेमान किस्कू को घटनास्थल जाकर जांच करने का निर्देश दिया. एएसआइ ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. प्रधानाध्यापक ने एएसआइ को एक डिवाइस, दो टैब व दो सीलिंग पंखा चोरी होने की जानकारी दी. बताते चलें कि एक वर्ष के दौरान मेहरमा व बलबड्डा थाना क्षेत्र में लगभग दर्जन भर स्कूलों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. मगर आज तक चोर का पता नहीं चल पाया है. चोर हरेक बार हजारों की संपति पर हाथ फेर देते हैं, जिसका खुलासा पुलिस नहीं कर पाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है