पीडीजे व जिले के अधिकारियों ने किया जेल के वार्डों का निरीक्षण

विचाराधीन कैदियों से मिलने वाली सुविधाओं की ली जानकारी, पुलिस कर्मियों ने ली तलाशी

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 11:47 PM

डीएलएसए के अध्यक्ष सह पीडीजे राजेश कुमार वैश्य, एसपी अनिमेष नथानी सहित डालसा के सचिव डॉ प्रदीप शुक्ला व जिला पुलिस की टीम द्वारा मंगलवार को अचानक मंडल कारा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण कर बाहर निकले एसपी अनिमेष नथानी ने बताया कि इस दौरान पीडीजे श्री वैश्य व सचिव डॉ शुक्ला ने जेल में बंदियों के बीच जेल प्रशासन की ओर से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. कैदियों को ठंड से बचाव के बारे में पूछताछ की गयी. साथ ही बंदियों को जेल की ओर से मिल रहे खानपान आदि सुविधाओं की जानकारी ली गयी. कमियों को लेकर जिला जज द्वारा जेलर को जरूरी निर्देश दिये गये. न्यायिक अधिकारियों ने बंदियों से कानूनी सहायता आदि भी मुहैया कराये जाने के बारे में बताया. बताया कि डीएलएसए की ओर से मुफ्त विधिक सहायता प्रदान की जाएगी. पुलिस पदाधिकारियों ने जेल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. जांच पड़ताल भी की गयी. बताया कि इस बीच बंदियों के वार्ड से कुछ भी प्रतिबंधित समान बरामद नहीं किया गया. निरीक्षण के दौरान एसी प्रेमलता मुर्मू, सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा, डीएसपी हेडक्वार्टर जेपीएन चौधरी सहित डीएसपी कुमार गौरव, इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक, दिनेश महली सहित मुफस्सिल थाना इंचार्ज कृष्णा साहा व कई पुलिस कर्मी इस अभियान में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version