डीएसपी व इंस्पेक्टर ने बाइक सवारों के बीच बांटे कंबल व हेलमेट

एसपी के निर्देश पर की गयी पहल

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 11:44 PM

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव व इंस्पेक्टर दिनेश महली, मधुसुदन मोदक व महिला थानेदार गुलाब किस्पोट्टा ने बाइक सवारों के बीच कंबल व हेलमेट का वितरण किया. इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक व दिनेश महली ने बताया कि एसपी के निर्देश पर बगैर हेलमेट के चल रहे तकरीबन दर्जन भर बाइक सवारों को हेलमेट प्रदान किया गया और जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल वितरण किया. बताया कि एसपी के निर्देश पर इस प्रकार की पहल की गयी है, ताकि लोग सड़कों पर सुरक्षित चल सकें और सड़क दुर्घटना से अपने आप को बचा सकें. लोगों को हरहाल में घर से हेलमेट पहनकर निकलने को कहा गया, ताकि हेड इंज्यूरी से बचा जा सके. मालूम हो कि बीते दिन भी गोड्ड-पंजवारा रोड पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार रोहित यादव की मौत हो गयी थी. लगातार सड़क दुर्घटना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर कई प्रकार से जागरूकता फैलायी जा रही है.

डीटीओ की ओर से भी किया गया है जागरूक, दिलायी जा रही शपथ

इधर जिला परिवहन विभाग की टीम भी लगातार सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है. युवाओं को जागरूक कर रही है. चार पहिया व दोपहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के पालन को लेकर जानकारी दी रही है. प्रखंडों व थाना में जाकर सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलायी जा रही है, ताकि जिले में कम से कम सड़क दुर्घटना घटित हो. इसके तहत वाहन चालकों का चलान भी काटा जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी राहगीर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक नहीं हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version