ऑटो पलटने से चार घायल, एक रेफर

घायलों के हाथ, पैर व सिर में लगी है गंभीर चोट

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 11:20 PM

गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के परासी मोड़ तेतरिया मुख्य मार्ग के बभनिया मोड़ के समीप ऑटो पलटने से चार लोग घायल हो गये हैं. घायलों में सूली टुडू (30 वर्ष), खुशबू टुडू (20 वर्ष), प्रियंका सोरेन (11 वर्ष) व नीतीश मरांडी (2 वर्ष) शामिल है. सभी को हाथ, पैर व सिर में गंभीर चोटें लगी है. अत्यधिक घायल दो साल का मासूम नीतीश शामिल है. उसके दाहिने हाथ की दो अंगुलियां प्रभावित हुई है. सभी का इलाज हरिदेवी रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है. दो साल के मासूम को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेजा जा रहा है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी अपने गांव चांदा पंचायत के अंतर्गत पाठकचक गांव से चैती दुर्गा पूजा मेला कजरैल गांव देखने गये हुए थे. वापस लौटने के क्रम में तेज रफ्तार के कारण ऑटो बीच सड़क पर पलट गया, जिसमे सभी सवार बुरी तरह से घायल हो गये. क्षेत्र भ्रमण के दौरान महागामा विधायक सह गोड्डा लोकसभा प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने घटनास्थल से सभी घायलों को अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही ऑटो को कब्जे में लेकर सभी घायलों की सुध ली गयी.

Next Article

Exit mobile version