चेकनाका पर वाहनों की सघनता से करें जांच : एसपी
आगामी विस चुनाव को लेकर बिहार से सटे अंतर्राज्यीय चेकनाका का एसपी ने किया निरीक्षण
बसंतराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोरियाना गांव के समीप बिहार-झारखंड के सीमा पर बने चेकनाका का रविवार को गोड्डा एसपी अनिमेष नैथानी ने निरीक्षण किया. निरीक्षण आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किया गया था. इस दौरान पुलिस कप्तान ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अवैध शराब की तस्करी के अलावा अवैध नकदी,अवैध हथियार तथा वाहनों की सघनता से जांच करने के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि निष्पक्ष शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराना प्रशासन की जिम्मेवारी है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि चुनाव को प्रभावित नहीं कर सके. किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु को छिपा कर ले जाने से रोका जा सके. दूसरे राज्य से अपराध की घटना का अंजाम देकर आने-जाने वाले अपराधियों पर पुलिस द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है. कई बार ऐसा होता है कि अपराधी किसी एक राज्य में घटना का अंजाम देकर खुद को बचाना के लिए दूसरे राज्य के सीमावर्ती इलाके में शरण ले लेते हैं. इसके लिए सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट बनाये गये हैं. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु देव चौधरी, पथरगामा थाना प्रभारी रामसूरत यादव, बसंतराय थाना प्रभारी सत्यदीप और पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है