Godda News सीओ के पहुंचने से पहले ही अवैध मिट्टी की कटाई करने वाले भागे
प्रखंड के सुंदर नदी के तट पर अवैध तरीके से मिट्टी कटाई किये जाने की सूचना पर जांच करने सीओ कोकिला कुमारी दलबल के साथ पहुंचीं.
पथरगामा. प्रखंड के सुंदर नदी के तट पर अवैध तरीके से मिट्टी कटाई किये जाने की सूचना पर जांच करने सीओ कोकिला कुमारी दलबल के साथ पहुंचीं. गुप्त सूचना मिलने पर सीओ सुंदर नदी के तट पर पहुंचकर कुछ लोगों द्वारा मजदूर लगाकर अवैध तरीके से मिट्टी की कटाई की जा रही थी. मिट्टी काटकर इकट्ठा कर उसे ट्रैक्टर में लादकर गंतव्य ठिकानों पर ले जाया जा रहा है. मामले की पड़ताल करने के बाद सीओ के पहुंचने की सूचना मिलने पर सभी लोग भाग निकले. उक्त स्थान पर कोई नहीं मिला, लेकिन सुंदर नदी के तट से मिट्टी की कटाई व उठाव से जुड़े कई प्रमाण सीओ को मिला. नदी के तट पर मिट्टी की कटाई करने से बड़े-बड़े गड्ढे पाये गये. सीओ कोकिला ने ग्रामीणों से बातचीत कर अंचल प्रशासन की ओर से संदेश दिया गया कि अवैध रूप से मिट्टी की कटाई की जा रही है. प्रशासन की ओर से चिह्नित किया जा रहा है. दिन हो या रात, जब भी कोई व्यक्ति नदी के तट पर मिट्टी कटाई करते मिला या ट्रैक्टर आदि वाहनों से मिट्टी उठाव करते दिखे, तो इस बात की सूचना सीओ को दें. कहा कि नदी से मिट्टी की कटाई करना अवैध है और अस्तित्व को भी समाप्त किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है