डायल 112 व सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर पुलिस ने किया जागरूक
गोड्डा के सरकारी स्कूल में इंस्पेक्टर व मेहरमा में प्रभारी थानेदार ने बच्चों को दी सीख
जिले के अलग-अलग प्रखंडों में पुलिस द्वारा महिलाओं को सेफ करने के लिए डायल 112 सहित सड़क सुरक्षा कानून आदि की जानकारी पुलिस दे रही हैं. इसके तहत गुरुवार को सदर प्रखंड के मालिनी गांव के हाइस्कूल में सदर इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक द्वारा स्कूली बच्चे व बच्चियों को जागरूक किया गया. जागरूकता के क्रम में पुलिस निरीक्षक मधुसुदन मोदक ने भी शिक्षक दिवस की महत्ता बताया. वहीं कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक मधुसुदन मोदक ने आये छात्रों को सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक के नियम का पालन करने की सीख दी. वहीं कार्यक्रम में उन्होंने पुलिस के हेल्पलाइन नंबर से भी सभी को अवगत कराया. कहा कि डायल-112 काफी कारगर सेवा है. सड़क दुर्घटना,अपराधिक घटना, महिला उत्पीड़न, आग लगने आदि की स्थिति में डायल-112 का प्रयोग करें. इसके साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर व महिला थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर 9431134795 का प्रयोग महिला उत्पीड़न के मामले में करने को कहा गया. वहीं मेहरमा में जागरुक करने के लिए मेहरमा प्रभारी थाना प्रभारी विधानचंद्र पटेल ने प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बाजितपुर में स्कूल की बच्चियों के सामने जागरूकता अभियान चलाया. इस मौके पर मेहरमा इंस्पेक्टर हरिकिशोर मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे. इंस्पेक्टर ने स्कूल के बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति महिला के साथ गलत हरकत करता है या फिर महिलाओं से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो त्वरित 112 नंबर पर कॉल करें. पुलिस द्वारा आपको त्वरित सुविधा पहुंचायी जाएगी. थाना प्रभारी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशा करके वाहन चला रहा है और आपको पता चल जाये तो उसकी भी जानकारी दें. वहीं थाना प्रभारी द्वारा साइबर से जुड़े मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आपको ऐसा कई फ्रॉड कॉल आएगा, जो आपका बैंक खाता बंद होने, नौकरी का झांसा देने, आपको लॉन दिलाने, लॉटरी लग जाने जैसे कई बातों को कहकर आपसे आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी नंबर को मांगता है, निश्चित रूप से मना कर दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है