डीसी जिशान कमर ने सोमवार को राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परसपानी में अत्याधुनिक पैथोलैब सेंटर का उदघाटन किया. डीसी ने बताया कि उक्त पैथोलॉजी लैब में सीबीसी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, मलेरिया, थायराइड, लिवर फंक्शन टेस्ट, यूरिक एसिड, किडनी फंक्शन टेस्ट, थायरॉइड, हीमोग्लोबिन, इलेक्ट्रोलाइट टेस्ट आदि सभी तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. विशेषज्ञ तकनीशियन द्वारा जांच की जायेगी, जिससे स्थानीय लोग चिकित्सीय लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान किया जाये. इस दिशा में काम किया गया है. मौके पर अंचलाधिकारी पथरगामा कोकिला, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार साह सहित डॉ उषा यादव, डॉ इंदिरा देवदास, डॉ हीरा पंडित, डॉ हेमलता हेंब्रम, डॉ सुषमा हांसदा, डॉ मुकेश, डॉ लाल सिंह, डॉ रंजीत सिंह, डॉ राजीव रंजन, लैब टेक्नीशियन दीपक कुमार सहित महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है