पंसस की बैठक में पदाधिकारी रहे नदारद

वेतन काटे जाने के निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 11:50 PM

महागामा प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रमुख अफसाना बानो की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्य की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान बैठक में वन विभाग, बैंक, थाना, पेयजल व स्वच्छता विभाग, पशुपालन विभाग व शिक्षा विभाग, आवास योजना कोऑर्डिनेटर के नहीं पहुंचने पर प्रमुख ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. प्रमुख ने कहा कि लगातार बैठक में अनुपस्थित रहने वाले संबंधित विभाग के पदाधिकारी के सात दिनों का वेतन काटा जाएगा. बैठक में 2023-24 पेंशन योजना के लाभुकों की सूची तथा साइकिल वितरण का रिपोर्ट संबंधित विभाग के पदाधिकारी को जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रमुख ने कहा कि मृत लाभकों के खाते में भेजी गयी पेंशन राशि की रिकवरी विभाग अविलंब करें. बैठक में कृषि विभाग द्वारा किसानों को सोलर पंप प्रदान करने की योजना को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ से कहा कि प्रखंड क्षेत्र के मुखिया द्वारा मनमानी करते हुए किसी भी बैठक में पंसस को नहीं बुलाया जाता है. कहा कि आज तक शिक्षा विभाग के बीइओ को लोगों ने देखा तक नहीं है. इसके कारण क्षेत्र में शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गयी है. बैठक में चिकित्सा प्रभारी संजय मिश्रा, बिजली विभाग के जेइ दीपक कुमार, बीपीआरओ आलोक कुमार, बीपीओ पुरुषोत्तम कुमार, जेएसएलपीएस के चंदन आचार्य, एइ अनुज कुमार, जेइ रविंदर हेंब्रम, मोहम्मद दानिश, तारिक आजम, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनीश, पंसस मुकेश सिंह, इब्राहिम अजमेरा खातून, संजय, मोहम्मद मुख्तार, बीबी रोशन आरा, रजिया खातून सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version