खटनई चेकपोस्ट का एसडीपीओ ने किया निरीक्षण
सघन वाहन जांच के दिये निर्देश
गोड्डा एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने शुक्रवार की देर शाम खटनई चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक व मोतिया ओपी प्रभारी थे. एसडीपीओ ने ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को सघन रूप से वाहन जांच करने का निर्देश दिया. हर हाल में अवैध मादक द्रव्य, शराब आदि की तस्करी रोके जाने को कहा. दुपहिया वाहन चालकों के डिक्की आदि की जांच करने सहित वाहनों का नंबर अंकित करने को कहा, ताकि आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके. इस दौरान एसडीपीओ द्वारा आधे घंटे तक रूककर और भी निर्देश दिये गये. मालूम हो कि यह चेकपोस्ट बिहार से एक दम सटा है. इसके बाद बिहार के धोरैया का इलाका प्रवेश कर जाता है. अवैध शराब के परिवहन की गतिविधियां इस क्षेत्र में ज्यादा है. इसको लेकर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. एसपी नाथू सिंह मीणा ने एक दिन पहले आकर चेकपोस्ट का निरीक्षण किया था.