महागामा के बीडीओ सोनाराम हांसदा ने विभिन्न विद्यालयों के शैक्षणिक व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान जयनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय महागामा, उर्दू मध्य विद्यालय जियाजोरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, पेयजल की सुविधा, शिक्षकों की संख्या, बच्चों की उपस्थिति, शिक्षा समिति की बैठक, विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक, शौचालय की सुविधा, ब्लैक बोर्ड की संख्या, विद्युत की व्यवस्था, विद्यार्थी के संख्या के अनुसार बेंच-डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ सोनाराम हांसदा ने विद्यालय के सुचारू रूप से संचालन को लेकर प्रधानाध्यापक को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान बीडीओ सोनाराम हांसदा, सीआरपी राकेश कुमार ठाकुर, सुभाष चंद्र शुक्ल, सुलेमान जहांगीर समेत विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है