संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित करें अधिकारी : डीसी

बूथों का वल्नरेबुल मैपिंग करने, क्रिटिकल व यूनिक बूथों को लेकर दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 12:00 PM

डीसी जिशान कमर ने सोमवार को आसन्न विधानसभा चुनाव में वल्नरेबल मैपिंग को लेकर जिले के वरीय अधिकारियों, सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी जानकारी दी. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों का जायजा लेने एवं क्षेत्र के मतदाताओं से जानकारी प्राप्त कर वल्नरेबल मैपिंग यानी संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया. बैठक के क्रम में उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के पदाधिकारी प्राथमिकता के आधार पर वल्नरेबल मैपिंग का कार्य करें और जल्द से जल्द रिपोर्ट साझा करें. बैठक में पुलिस पदाधिकारी को थानों में दर्ज धारा 126 समेत अन्य धाराओं के तहत की जाने वाली कार्रवाई को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया गया. वहीं बैठक में उपस्थित विभिन्न अधिकारियों को अपने स्तर से मतदाता सूची को सत्यापित करने के निर्देश दिये गये, ताकि छुटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जा सके. डीसी ने मतदाताओं की सुविधाओं एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी मतदान केंद्रों का विश्लेषण करने एवं बूथों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा बैठक के दौरान डीसी ने क्रिटिकल बूथ, यूनिक बूथ को लेकर किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्वाचन से जुड़े कार्यों को बेहतर तरीके से ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यकता का आकलन करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. बैठक के दौरान एसपी अनिमेष नैथानी, एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, महागामा के चंद्रशेखर आजाद, मुख्यालय डीएसपी जेपीएन चौधरी सहित जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version