महागामा के एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अनुमंडल थाना क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. एसडीपीओ ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों की समीक्षा और थाना स्तर पर कानून-व्यवस्था को मजबूत करना था. बैठक में एसडीपीओ ने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने, क्षेत्र में लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया. बैठक में थानावार समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का आदेश दिया गया. इसके अलावा संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्कता बढ़ाने, जनसहयोग से अपराध नियंत्रण को मजबूत करने और पुलिसिंग में सुधार पर विशेष जोर दिया गया. एसडीपीओ ने दो टूक कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिसकर्मियों को जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त, बालू, कोयला, शराब तस्करी जैसे अवैध धंधों में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर कई महत्वपूर्ण रणनीतियों पर चर्चा हुई, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है