पंचायतों में अधूरे कार्यों को एक सप्ताह के अंदर करें पूरा : बीडीओ
एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने का दिया निर्देश
बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने पोड़ैयाहाट प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं को लेकर पंचायत सेवक, जनसेवक, जेइ के साथ समीक्षा बैठक की. बीडीओ ने 31 पंचायतों में शामिल सभी योजनाओं का पंचायतवार क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली. बैठक में श्री मुर्मू ने निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत में जो भी अधूरे कार्य हैं, उसे एक सप्ताह के अंदर पूरा करें. मनरेगा योजना के तहत संचालित समतलीकरण, बिरसा बागवानी योजना में सिंचाई को लाभुकों का भुगतान सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं नयी योजनाओं का भी अभिलेख खोलने का निर्देश दिया. लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना की पंचायतवार समीक्षा की और उसे पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ पंचायत सेवक को निर्देश दिया कि 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले के वृद्धापेंशन को लेकर लोगों को जागरूक कर आवश्यक कागजात के साथ फॉर्म भरने का निर्देश दिया और विभिन्न पंचायतों में कैंप का आवेदन लेने का भी निर्देश दिया. सरकारी योजनाओं में पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर सीधी कार्रवाई की बात कही. एइ इरफान अंसारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार, पंचायत सेवक बाबूराम मुर्मू, अभियंता जितेंद्र यादव, अभिषेक कुमार, सौरव यादव, जनसेवक स्वाति कुमारी, रूकमणी कुमारी, स्वर्णालता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है