15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशेड़ियों व बाइक चाेरों पर हरहाल में कसें शिकंजा : एसडीपीओ

एसडीपीओ के अपराध गोष्ठी बैठक में निर्देश

एसडीपीओ जेपीएन चौधरी के कक्ष में शुक्रवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें अपराध नियंत्रण को लेकर कई जरूरी निर्देश दिये गये. एसडीपीओ श्री चौधरी ने अनुमंडल के सभी थाना व सर्किल के पुलिस पदाधिकारियों को अपराध समीक्षा बैठक में बुलाया था. इसमें आपराधिक घटनाओं की रोकथाम आदि का निर्देश दिया गया. एसडीपीओ द्वारा सबसे जरूरी नशेड़ियों व बाइक चाेरों पर शिकंजा कसे जाने को कहा गया. बताया कि नशेड़ियों के खिलाफ निश्चित रूप से अभियान चलायें. नशेड़ी विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में नशेड़ियों को खदेड़ कर पकड़ें और नकेल कसें. इसके अलावा एसडीपीओ द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार गश्ती कर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश कसे जाने को कहा गया. बताया कि हर हाल में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश कसें. बाइक चोरों को पकड़ने के लिए आसूचना संकलन पर ध्यान देने को कहा गया. इसके अलावा एसडीपीओ ने थाना वार लंबित कांडों की समीक्षा की. कांडों की समीक्षा कर मामले को निबटाये जाने को कहा. बताया कि लंबित मामले का निबटारा जल्द से जल्द करें. अवैध खनन जैसी गतिविधियों पर भी अंकुश कसे जाने को कहा गया. दौरान डीएसपी कुमार गौरव, इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक, इंस्पेक्टर दिनेश महली आदि कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें