24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ व डीएसओ ने गणतंत्र मेले व कृषि प्रदर्शनी का किया निरीक्षण

कृषि प्रदर्शनी की तैयारियों को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश

गोड्डा सदर एसडीओ बैद्यनाथ उरांव व एनडीसी सह डीएसओ श्रवण राम ने गुरुवार को गणतंत्र मेले का निरीक्षण् किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेले की तैयारियों को देखा. साथ ही कृषि प्रदर्शनी का भी काफी देर तक जायजा लिया. कृषि प्रदर्शनी में तैयारियों को देखा और संतुष्ट हुए. कहा कि मेले को बेहतर तरीके से लगाना है. कृषि प्रदर्शनी की तैयारियों को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. विभाग के कर्मियों ने एसडीओ व एनडीसी को औषधीय पौधों की खेती की भी प्रदर्शनी लगाये जाने की जानकारी दी. किसानों के फसलों के उत्पादन के लिए अलग से स्टॉल बनाये जाने की जानकारी दी गयी. एसडीओ ने बताया कि बेहतर तरीके से प्रदर्शनी लगायें, ताकि जिले के लिए आकर्षण का केंद्र बनें. ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेले का आयोजन हर साल किया जाता है. कृषि प्रदर्शनी मेले का मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है. कृषि प्रदर्शनी को विभाग द्वारा इस बार और भी बेहतर करने के प्रयास में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें