सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में सोमवार को एमओआइसी सह चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहन पासवान की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में चिकित्सा प्रभारी ने डॉ पासवान ने टीकाकरण के सत्र स्थल पर यू विन पोर्टल पर जच्चा-बच्चा से संबंधित सूचना अपलोड करने को कहा गया. वहीं अनमोल एप में डाटा एंट्री करने का निर्देश दिया गया. मिशन परिवार विकास के तहत स्थाई व अस्थाई विधि को अनवरत जारी रखने का निर्देश दिया. सीकल सेल एनीमिया जांच प्रतिदिन टीकाकरण स्थल पर करने का निर्देश दिया. एक अक्टूबर को सभी स्वास्थ्य संस्थानों में बुजुर्ग दिवस का आयोजन करने का निर्देश दिया. वहीं दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाये जाने पर चर्चा किया. मौके पर चंद्रशेखर चौधरी, पंकज कुमार, विनय शंकर मिश्र, सुजाता, रीना, संजू, मंजू, आशा, नीलम, दीपशिखा, कृष्णा, रेखा, निहारिका, ज्योत्सना, दुर्गा, रीता समेत नवनियुक्त सी एच ओ ज्योति कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है