18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत में आवास व मनरेगा की योजनाओं को तेजी से करें कार्यान्वित : बीडीओ

अबुआ आवास योजना में स्वीकृति के साथ-साथ सभी लाभुकों का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश

ठाकुरगंगटी प्रखंड के सभागार भवन में योजनाओं को प्रारूप देने को लेकर बीडीओ विजय कुमार मंडल की उपस्थिति में सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ श्री मंडल ने सभी को अबुआ आवास योजना में स्वीकृति के साथ-साथ सभी लाभुकों का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. साथ ही प्लिंथ स्तर, खिड़की स्तर, लिंटल स्तर, ढलाई स्तर तक बनाये आवासों को जियो टैग तुरंत करने का निर्देश दिया गया. किसी भी परिस्थिति में जियोटैगिंग लंबित नहीं रखेंगे. जियो टैगिंग लंबित पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी. जिन लाभुकों का अब तक अबुआ आवास स्वीकृत नहीं हुआ है, स्वीकृति दिलवाना सुनिश्चित करेंगे और लगातार मॉनिटरिंग करते हुए कार्य प्रारंभ कराने की दिशा में पहल करने का काम किये जाने को कहा गया. सभी योजनाओं को भौतिक रूप से पूर्ण कराते हुए नरेगासॉफ्ट में तुरंत बंद कराना सुनिश्चित करने को कहा गया. पंचायत में स्वीकृत सभी अबुआ आवास लाभुकों का मनरेगा के तहत 90 दिनों की मजदूरी का भुगतान हेतु डिमांड देने को भी कहा गया. चांदा पंचायत के रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया कि इस वित्तीय वर्ष में एक भी महिला मजदूरों को कार्य नहीं दिया गया है. महिला मजदूरों को अधिक से अधिक मनरेगा के तहत कार्य देना सुनिश्चित करेंगे, ताकि उन्हें भी रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके. अन्यथा डिमांड को रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंचायत के पंचायत सचिवालय ओर से अभियान का आयोजन कर ग्रामीण विकास विभाग एवं अन्य विभाग से संबंधित शिकायत, समस्याओ को सूचिबद्ध कर निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने प्रतिदिन का रिपोर्ट कार्यालय को समर्पित करने का आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा, बीपीओ बेंजामिन हांसदा, सहायक अभियंता मरगूब अहमद, निरंजन कुमार, हेमंत टुडू, अनूप कुमार के अलावे अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें