डीडीसी ने महागामा पहुंचकर पंचायत में चल रही योजनाओं को खंगाला
मनरेगा के तहत 95 मंडेज कार्य इसी सप्ताह शुरू करने और लापरवाह रोजगार सेवकों व पंचायत सेवकों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश
महागामा प्रखंड कार्यालय सभागार में डीडीसी स्मिता टोप्पो की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की. इसमें मनरेगा, अबुआ आवास और 15वें वित्त आयोग के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में डीडीसी ने सरकार की सभी स्वीकृत विकास योजनाओं की पहली किस्त एक सप्ताह के भीतर लाभुकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. इसके अलावा मनरेगा के तहत 95 मंडेज कार्य इसी सप्ताह शुरू करने और लापरवाह रोजगार सेवकों व पंचायत सेवकों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. बैठक में 15वें वित्त आयोग की राशि खर्च नहीं करने वाले मुखियाओं की पहचान कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया. इस दौरान डीडीसी ने मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया. बैठक के बाद डीडीसी ने धर्मोडीह गांव पहुंचकर पांच लाभुकों के अबुआ आवास का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सरकारी मानकों से बड़े मकान बनाये थे. इस पर डीडीसी ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ सोनाराम हांसदा, बीपीओ पुरुषोत्तम कुमार, मनरेगा के कनीय अभियंता, अबुआ आवास कोऑर्डिनेटर मिथुन कुमार, रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है