गोड्डा के स्थानीय चपरासी मुहल्ला स्थित हज कार्यालय में हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम के दौरान कुल 55 हज यात्रियों को हज यात्रा के दौरान आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया गया. राज्य हज समिति के तत्वावधान में झारखंड राज्य हज समिति द्वारा नामित प्रशिक्षक हाजी यूसुफ आलम व हाजी शमीम अख्तर की ओर से दिया गया. जामा मस्जिद के इमाम मौलाना आजाद मिस्बाही तिलावत ए कलाम पाक से तरबियती कैंप का आगाज किया. नेजामत की जिम्मेदारी मुफ्ती जाहिद कासमी ने निभाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारुल हसन आलम व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नावेद, एडी अस्पताल गोड्डा व ग्लोबल ब्लड बैंक के प्रबंधक वाजिद अंसारी, हज सेवक तंजीम अहमद ने अपनी मौजूदगी के साथ हज यात्रियों के प्रशिक्षण में पूरी तरह से सहयोग किया. भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि अनुज कुमार ने सऊदी करंसी रियाल के उपलब्धता की जानकारी लोगों को दी. धन्यवाद ज्ञापन मुफ्ती जाहिद ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से हज कोऑर्डनेटर मो इब्राहिम अंसारी, मो शमशुल शम्स, मो फिरोज़ आलम, बुल्लू ,सैयद फ़िरदौस हसन, आतिफ रज़ा, मेराज हसन, मो फरहान, मो फारुख, मो शाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है