ऊर्जानगर में इंटर स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू, 25 टीमें होंगी शामिल
फ्रेंडली मैच में जिला प्रशासन ने परियोजना टीम को हराया
महागामा. ऊर्जानगर स्टाफ क्लब में महागामा बैडमिंटन क्लब के तत्वावधान में इंटर स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस दौरान टूनामेंट का उद्घाटन महागामा एसडीओ आलोक वरण केसरी, राजमहल परियोजना के जीएम एएन नायक, सिविल के मोहित कुमार चंदेल, जिप सदस्य प्रतिनिधि याहिया सिद्दीकी, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया. एसडीओ ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर प्रोत्साहित किया. कृषि मंत्री दीपिका पांडे की देखरेख में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में जमशेदपुर, असम, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, देवघर, बांका, भागलपुर समेत 25 टीमें भाग ले रही हैं. टूनामेंट का उद्घाटन मैच साहिबगंज व महागामा टीम के बीच खेला गया, इस दौरान उद्घाटन मैच में साहिबगंज ने जीत दर्ज किया. मौके पर राजमहल परियोजना व प्रशासन टीम के बीच भी फ्रेंडली मैच खेला गया. इसमें एसडीओ के नेतृत्व में प्रशासन की टीम विजयी रही. टूनामेंट के आयोजन में महागामा बैडमिंटन क्लब के बुलबुल, सरोज सिंह, बच्चन सिंह, दीपक, संतोष, श्रवण कुमार, आशुतोष चक्रवर्ती आदि जुटे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है