जिला टास्क फोर्स के निर्देश पर सीओ ने 10 हाइवा को किया जब्त
नो इंट्री में प्रवेश करने पर शहर में चलाया गया जांच अभियान, दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
मंगलवार की शाम को शहर में चलाये गये जांच अभियान में कुल 10 बड़े वाहनों को पकड़ा गया है. सभी 10 वाहनों पर जिला टास्क फोर्स में शामिल डीटीओ के निर्देश पर सीओ द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सभी वाहन इंट्री में पाये गये, जबकि सुबह के 6 बजे रात के 10 बजे तक किसी भी बड़े वाहन का शहर के नो इंट्री जोन में प्रवेश करना वर्जित है. इसके बावजूद कुल 10 हाइवा को गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर खडा देखा गया. इस आलोक में सभी वाहनों को जब्त कर डीटीओ द्वारा सीओ ऋषिराज को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया.
डीसी ने सड़क सुरक्षा को लेकर डीटीओ को दिया था निर्देश
मालूम हो कि 13-14 दिसंबर को ही डीसी जिशान कमर ने जिला परिवहन पदाधिकारी को हर हाल में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिये थे. इसमें डीसी ने स्पष्ट रूप से बताया था कि सुबह छह बजे से रात के 10 बजे तक किसी भी सूरत में वाहनों की इंट्री शहर में नहीं होने दें. क्योंकि सुबह से ही स्कूली बच्चों व अभिभावकों का आवागमन होता है. ऐसे में दुर्घटना घट सकती है. डीसी बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर थे. डीसी के निर्देश के आलोक में डीटीओ द्वारा टास्क फोर्स में शामिल सीओ ऋषिराज को वाहन को जब्त करते हुए एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था. इसी के तहत नगर थाना पुलिस को जब्त वाहनों को हैंडओवर कर दिया गया है. सभी जब्त वाहनों को पुराने समाहरणालय परिसर में लगाया गया है. जब्त वाहनों को अब कोर्ट में फाइन जमा करने के बाद ही छोड़ा जा सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है