नशे के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने ही कर दी थी मां की हत्या, फंदे से लटका कर दिया था खुदकुशी का रूप

दो माह की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर भेजा जेल

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:32 PM

नशे की लत में पड़कर एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया. घटना 15-16 मई की है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुर्मीचक पंचायत के पेलगढ़ी गांव में कलयुगी पुत्र जागेश्वर कुमार ने अपनी मां कौशल्या देवी पति रामजीत साह की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद मां के शव को घर में ही फंदे से लटका दिया, ताकि पूरे मामले को खुदकुशी का रूप दिया जा सके. हालांकि पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पूरा मामला साफ हो गया. इसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा मंगलवार को जेल भेज दिया गया. मृतक कौशल्या देवी का शव घर से ही बरामद कर लाया गया था. पंचायत के मुखिया राम प्रसाद द्वारा भी घटना के दूसरे दिन पुलिस को बताया गया था कि उनके पुत्र के द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक के पिता बाहर में रहकर मजदूरी करते थे. पुलिस को भी शुरूआती दौर में लगा, लेकिन पुलिस के पास साक्ष्य नहीं रहने से पहले इस मामले को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया. जांच व अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने पाया कि अधिकांश गवाहों की गवाही पुत्र के खिलाफ है. घटना के कारण के बारे में पुलिस ने बताया कि पुत्र नशे का आदि हो चुका था. पिता बाहर में काम कर पत्नी के अकाउंट में पैसा भेजते थे. इस बात से पुत्र अवगत था. वह एक-दो बार अकाउंट से पैसा निकालने भी गया था. इस बार उसकी मां पैसा निकालकर देने को तैयार नहीं हुई. इस पर गुस्साये हत्यारोपी पुत्र ने नशे की हालत में मां की पहले गला दबाकर हत्या की और बाद में फंदे से लटका दिया. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पाया कि पहले महिला की गला दबाकर हत्या की गयी है. बाद में फंदे से लटकाया गया है. शव के गर्दन पर भी दो-दो रस्सी के निशान पाये गये थे. साथ ही पुलिस को और भी साक्ष्य मिले, जिसमें यह पता चला कि गला दबाकर ही हत्या की गयी है. इसके बाद पुलिस का शक गहरा गया. युवक को पकड़ कर लाया गया तथा कड़ाई से पूछताछ कर पूरे मामले का खुलासा किया गया. युवक ने बताया कि नशे की हालत में इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस द्वारा 30 जून को पूरे मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है. कांड का उद्भेदन करने में थाना प्रभारी कृष्णा साहा, सब इंस्पेक्टर रौशन कुमार आदि थे. इस पूरे मामले को प्रभात खबर में 17 मई को खबर प्रकाशित की गयी थी, जिसमें हत्यारे पुत्र पर हत्या की आशंका जाहिर की गयी थी. मुखिया ने भी बेटे पर हत्या करने का आरोप मढ़ा था. पुलिस को भी इससे अवगत कराया था.

‘पुलिस ने अनुसंधान कर पूरे मामले को स्पष्ट किया है. पहले तो इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया था. बाद में वैज्ञानिक अनुसंधान में कई साक्ष्य मिले, जिसमें पाया गया कि महिला की पहले गला दबायी गयी है और बाद में फंदे से लटकाया गया है. अब आरोपी युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

– जेपीएन चौधरी, एसडीपीओ, गोड्डाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version