नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर वीक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

वीक्षक 10 बजे तक अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पहुंच जायेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 11:20 PM

नवोदय परीक्षा को लेकर शुक्रवार को बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा में वीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में नवोदय विद्यालय के शिक्षक द्वारा नवोदय परीक्षा के सफल संचालन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. बताया गया कि वीक्षक 10 बजे तक अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पहुंच जायेंगे. वहीं जो नवोदय परीक्षा के परीक्षार्थी हैं, उन्हें परीक्षा कक्ष में 10.30 बजे तक प्रवेश करना है. परीक्षार्थी को ओएमआर सीट पर नाम एवं रोल नंबर भरने में सहयोग प्रदान करना है. क्योंकि ओएमआर सीट में गलती होने पर बच्चों को परेशानी हो सकती है. बताया गया कि परीक्षार्थी अपने रोल नंबर के अनुसार ही अपने परीक्षा कक्ष में बैठें. इस पर विशेष रूप से ध्यान रखना है. इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल यादव, आरके भगत, अवधेश पंडित, जितेंद्र कुमार, कैलाश रविदास, सुनील भगत, ओमप्रकाश यादव, सोमनाथ महतो, मनोज यादव, अनीता कुमारी, नूतन राय, तेरेसा, मोनी कुमारी माहेश्वरी आदि मौजूद थे.

पीएमश्री नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आज

पथरगामा प्रखंड में नवोदय परीक्षा के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्र में आज शनिवार को नवोदय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग के प्रखंड बीपीओ मो कमालउद्दीन ने बताया कि नवोदय विद्यालय परीक्षा को लेकर दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा एवं एनजी प्लस टू उच्च विद्यालय पथरगामा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. बताया कि दोनों परीक्षा केंद्रों पर लगभग 1300 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. बताया कि शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने को लेकर केंद्रों पर केंद्राधीक्षक के साथ पर्याप्त वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version