महागामा के कोयला निवासी युवक की मुंबई में मौत
मुंबई में रहकर सिलाई का काम करता था इरसाद
महागामा प्रखंड के कोयला निवासी कलीम मंसूरी का 24 वर्षीय पुत्र इरशा मंसूरी की मौत इलाज के दौरान हो गयी. तबीयत खराब होने पर इरशाद अंसारी को इलाज के लिए एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था. तभी अस्पताल ले जाने के दौरान ही इरशाद की मौत मुंबई के नागपाड़ा में हो गयी. इरशाद मुंबई में रहकर सिलाई का काम किया करता था, जिसकी अचानक मौत हो गयी. इरशाद का परिवार अत्यंत गरीब है. घटना के बाद इरशाद का पूरा परिवार सदमें में है. मुंबई में काम कर इरशाद परिवार का भरन पोषण करता था. अचानक चले जाने से पूरा परिवार सदमें में हैं. आसपास के लोग परिजनों को ढांढस बंधाने मे लगे हैं. पिता कलीम अंसारी व वहां के लोगों ने सूबे के श्रम मंत्री संजय यादव व ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से शव मंगाये जाने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है