मत्स्य व पशुपालन से किसानों की सुधरेगी आर्थिक स्थिति : कृषि मंत्री

ऊर्जा नगर में विकास का सहकारी मॉडल विषयक के प्रमंडलीयस्तरीय सम्मेलन आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 11:30 PM

महागामा. महागामा के ऊर्जानगर राजेंद्र स्टेडियम में विकास का सहकारी मॉडल विषय पर प्रमंडलस्तरीय सहकारिता महासम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, निबंधक सहयोग समिति सूरज कुमार व डीसी जीशान कमर ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. इस क्रम में कृषि, पशुपालन व सहकारिता से जुड़े लोगों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति-पत्र व परिसंपत्ति का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान केसीसी लोन, माइक्रो एटीएम, मोबाइल वेडिंग कार्ड, मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिए कार्यालय शेड, आइस बॉक्स, टाना जाल व इलेक्ट्रॉनिक बैलेंस का वितरण किया गया. कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि महासम्मेलन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा किसानों को सहकारिता से जोड़कर लाभ दिलाना है,.सहकारिता को मिशन की तरह किसानों तक पहुंचना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. किसान सहकारिता के माध्यम से मेहनत करेंगे तो सरकार उन्हें ज्यादा सहयोग कर पायेगी. सहकारिता के तहत मत्स्य या डेयरी से जोड़कर किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जाएगा. कृषि के साथ पशुपालन व मत्स्य को जोड़कर लाभ देने से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कहा कि सहकारिता से जोड़ने के लिए सहयोग राशि 50 करोड़ रुपये एफपीओ को बांटा जा रहा है, कहीं-कहीं 15 लाख एक एफपीओ को देने का काम सरकार कर रही है. आनेवाले दिनों में पैक्स से जुड़े लोगों को भी जेएसएलपीएस दीदियों की तरह क्रेडिट लिंकेज से जोड़ा जायेगा. कृषि मंत्री ने कहा कि हर पंचायत में किसानों को जरूरी खाद व बीज लैंपस व पैक्स के माध्यम से मिले यह प्रयास है, कहा कि 10 सितंबर को मुख्यमंत्री द्वारा मोबाइल बेटनरी वैन का उद्घाटन किया जायेगा. जिससे 24 घंटे डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे. गांव-गांव पशुओं का इलाज किया जायेगा. हर पैक्स में गोदाम उपलब्ध हो तथा प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज हो. इसके लिए कार्य किया जा रहा है. कृषि मंत्री ने कहा कि मंत्री के रूप में कम समय कार्य करने का मौका मिला है. मेरी ओर से प्रयास है कि गठबंधन की सरकार ने घोषणा-पत्र में जो वादा था, उनमें किसानों के दो लाख के कर्ज की माफी जिसे आने वाले 10 दिनों के अंंदर किया जायेगा. वैसे किसान ने जिनके खाते में बैंक ने एनपीए लगा दिया है. वैसे किसानों को भी कर्ज माफी का लाभ दिया जायेगा, पशुपालकों को अब 5 रुपये प्रति लीटर दूध पर सब्सिडी देने का सरकार न फैसला लिया है.

कोल्ड स्टाेरेज व डेयरी प्लांट के लिए रास्ता साफकृषि मंत्री ने कहा कि महागामा में कोल्ड स्टोरेज व डेयरी प्लांट के लिए रास्ता साफ किया गया है. जमीन चिह्नित करने के साथ ही इसकी घोषणा की जायेगी. कृषि मंत्री ने संबंधित पदाधिकारी से कहा कि किसानों को खाद को लेकर किसी तरह की परेशानी होने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. सख्त कार्रवाई की जायेगी. कृषि मंत्री ने कहा कि एक रुपये में फसल बीमा किसानों को दिया जायेगा. टेक्नोलॉजी से किसानों को जोड़ा जा रहा है. कार्यक्रम में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया प्लस और नैनो तरल उर्वरक के छिड़काव का डेमो दिखाया गया. इस दौरान कृषि मंत्री ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. कार्यक्रम स्थल पर कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से संबंधित 18 स्टालों का कृषि मंत्री ने निरीक्षण कर मौके पर पशुपालक को गाय वितरण किया. इस अवसर पर एसडीओ राजीव कुमार बीडीओ सोनाराम हांसदा, सीओ खगेन महतो, 20 सूत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर, प्रमुख समेत अन्य मौजूद थे.

सरकारी कार्यक्रम के बावजूद मीडियाकर्मी को रखा दूरगोड्डा. महागामा में कृषि मंत्री का बड़ा कार्यक्रम किया गया. मगर इसकी पूरी सूचना एवं बेहतर प्रचार-प्रसार नहीं हो पाया. कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी. मंत्री के शामिल की सहमति मिल जाने के बावजूद किसी भी मीडिया कर्मी को पहले इस बात की ब्रीफिंग नहीं की गयी. यहां तक कि बडे पैमाने पर परिसंपत्ति के वितरण के बावजूद सरकार की उपलब्धियों को लेकर विभाग व जिला प्रशासन की ओर से बेहतर प्रचार-प्रसार नहीं किये जाने को लेकर जिले भर में चर्चा बना है. लाेग इस बात को कह रहे हैं कि सरकार पूरी तरह से काम कर रही है. आनेवाले समय में सरकार को जनता तक बेहतर जानकारी नहीं मिलने की वजह से प्रशंसा नहीं मिल पा रही है.

झामुमो उपाध्यक्ष पशुधन योजना में गड़बड़ी की करें शिकायत

गोड्डा. झामुमो जिला उपाध्यक्ष सह पोड़ैयाहाट विधानसभा के वरिष्ठ नेता घनश्याम यादव ने कहा कि कृषि मंत्री से आवेदन देकर शिकायत किया जायेगा. कहा कि जिले में पिछले दिनों बकरी का वितरण किया गया था. मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बोआरीजोर समेत जिले भर में सैकड़ाें यूनिट बकरी का वितरण विभिन्न एजेंसी से किया गया था. बकरी की क्वालिटी खराब रहने की वजह से बोआरीजोर में जानकारी के मुताबिक दो लाभुकों की सभी बकरी की मौत हो गयी है. बताया कि जिले में ऐसी घटना की जानकारी मिल रही है. श्री यादव ने कहा कि पशुधन योजना में जिले में जमकर गडबड़ी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version