सड़क में गड्ढा होने से आवागमन में हो रही है परेशानी

ग्रामीणों को सड़क पर पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 11:24 PM
an image

बोआरीजोर प्रखंड के जोजो सिमरा गांव के मुख्य सड़क जर्जर होने से ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है. ग्रामीण जनार्दन पंडित, मुकेश पंडित, सोनी देवी, चंचला देवी आदि ने बताया कि ललमटिया मुख्य सड़क से गांव तक का सड़क अत्यधिक जर्जर अवस्था में है. सड़क के बीचों-बीच कई गड्ढा हो गया है. वर्षा होने से सड़क में पानी भर जाता है, जिससे ग्रामीण को सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है तथा दो पहिया वाहन की दुर्घटना की संभावना बन जाती है. दो पहिया वाहन चालक कई बार दुर्घटना के शिकार हो चुके है. जबकि सड़क मरम्मत का शिलान्यास 23 जून 2023 वर्ष को सांसद विजय हांसदा एवं विधायक लोबिन हेंब्रम के द्वारा किया गया था. लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य संवेदक के द्वारा शुरू नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version