तापमान के मामले में राज्य में तीसरे स्थान पर रहा गोड्डा

चिलचिलाती धूप में घर से निकलना हुआ मुश्किल

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:22 PM

गोड्डा जिले में दिन-प्रतिदिन तापमान का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. बीते दो दिनों से दिन के 10 बजे के बाद से धूप में निकलना मुश्किल हो रहा है. हर दिन सुबह नौ बजे के बाद से ही धूप का रंग दिखना शुरू हो जाता है. गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी लोगों को दिनभर चिलचिलाती धूप के साथ भीषण गर्मी झेलनी पड़ी. शुक्रवार को जिले भर का तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस अंकित किया गया. तापमान के मामले में पूरे राज्य में गोड्डा तीसरे स्थान पर रहा. वहीं सरायकेला 44.3 डिग्री के साथ दूसरे स्थान पर रहा. पहले स्थान पर पश्चिमी सिंहभूम का बहरागोडा रहा. बहरागोडा में अधिकतम 45 डिग्री सेल्सियस तापमान अंकित किया गया. पूरे राज्य में तापमान के मामले में अव्वल रहा. मौसम वैज्ञानिक रजनीश राजेश ने बताया कि अभी आने वाले तीन-चार दिनों तक तापमान में और भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. अधिकतम तापमान 43-44 डिग्री तक जाएगा. वहीं न्यूनतम 26-28 डिग्री सेल्सियस तक. बताया कि पूरे राज्य में गर्मी रहेगी. लू भरी हवाएं तेज रफ्तार में चलेगी.

Next Article

Exit mobile version