90 गर्भवती महिलाओं की हुई एएनसी जांच
भोजन करने से पहले हाथों को साबुन से साफ कर ही भोजन करने की दी सलाह
ठाकुरगंगटी प्रखंड के हरिदेवी रेफरल अस्पताल में गुरुवार को शिविर के माध्यम से 90 गर्भवती महिलाओं का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा एएनसी जांच की गयी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी आयी हुई गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की गयी. सभी आयी हुई महिलाओं की यूरीन, हेमोग्लोबिन, बीपी, एचआइवी, वजन, ब्लड शुगर के अलावे आवश्यकतानुसार अन्य जांच की गयी. सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोच की भाइल दी गयी. इसके अलावे आवश्यक दवा भी दी गयी. साथ ही साथ सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया कि अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखे विशेष तौर पर खानपान पर ध्यान दें. साफ सफाई भी अति आवश्यक है. भोजन करने से पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से साफ कर ही भोजन करें. उन्होंने वर्तमान समय में गर्मी से बचाव को लेकर विशेष ध्यान रखने की बात कही. कहा कि ओआरएस के घोल का इस्तेमाल करते रहें. कार्यालय प्रभारी विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक माह की नौ तारीख को अस्पताल में शिविर के माध्यम से सभी आयी हुई गर्भवती महिलाओं की निशुल्क एएनसी जांच कर आवश्यक दवा दी जाती है. सभी को क्षेत्र की सहिया के माध्यम से अस्पताल लाया जाता है. साथ ही साथ सलाह दी गयी कि जरूरत पड़ने पर चिकित्सक से सलाह लें. इस दौरान नर्स सुशीला कुमारी, पूर्णिमा सिन्हा, नीला किस्कू, राजीव कुमार महतो, शिवशंकर महतो, मिथुन कुमार, मनोज कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है