महागामा प्रखंड क्षेत्र के घाट गम्हरिया पंचायत अंतर्गत छोटा कैथिया गांव पहुंचने के लिए सड़क नहीं बनने के कारण ग्रामीणों को वर्षों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण सोमलाल हांसदा, नरेश मुर्म, संतलाल किस्कू, संजय हांसदा, राकेश मुर्मू, दिनेश मरांडी आदि ने बताया कि नूनाजोर मुख्य सड़क से कैथिया तक नहर किनारे सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विशेषकर बरसात के दिन में सड़क पर कीचड़ और जल जमाव के वजह से गांव में किसी व्यक्ति का तबीयत खराब होने के बाद खटिया पर टांग कर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है. बरसात के दिनों में सड़क पर साइकिल लेकर भी गुजारना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीण किसी तरह पैदल चलकर गांव से आवागमन करते है. ग्रामीणों ने कहा कि नूनाजोर जोर से कैथिया आदिवासी गांव तक सड़क बन जाने से आवागमन करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. ग्रामीणों ने अनुमंडल प्रशासन से गांव तक पहुंचने के लिए सड़क बनाने की मांग की है1
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है