16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी के बाद पहली बार बनेगी करण टोला वासियों के लिए सड़क

बरसात के मौसम में गांव के चारों तरफ पानी हो जाने के कारण गांव से निकलना मुश्किल

आजादी के बाद से सड़क की मांग करते आ रहे शंकरपुर पंचायत के करण टोला निवासी की आखिर मांग पूरी हो गयी और आज से सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. बताते चलें कि आजादी के बाद भी शंकरपुर पंचायत के करण टोला सड़कविहीन था. सड़क नहीं होने के कारण गांव के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. खासकर बरसात के मौसम में गांव के चारों तरफ पानी हो जाने के कारण गांव से निकलना मुश्किल हो जाता था. अगर गांव में किसी प्रकार की अनहोनी हो जाये या फिर किसी मरीज को अस्पताल तक लाना पड़े, तो उसे खाट पर लिटाकर पैदल अस्पताल लाना पड़ता था. इससे कई लोगों की जान भी जा चुकी थी. ग्रामीणों का मानना था कि भूखे रह सकते हैं, लेकिन अगर सड़क नहीं हो तो इससे बदतर जिंदगी नहीं हो सकता. इस बात को लेकर ग्रामीणों के द्वारा वरीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि के पास अपनी मांग को रखा मगर असफलता हाथ लगी. ग्रामीण विकास मंत्री की थी पहली प्राथमिकता ग्रामीण विकास मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह का करीब दो माह पूर्व क्षेत्र भ्रमण के दौरान चंपा स्थित शंकरपुर पैक्स के उदघाटन के दौरान करण टोला के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की अपनी मांगों को रखा था. इस दौरान मंत्री ने बताया था कि करण टोला में सड़क निर्माण मेरी पहली प्राथमिकता है. 2025 मार्च तक इस सड़क का कार्य शुरू किया जाएगा. इसको लेकर ग्रामीण विकास मंत्री काफी चिंतित थीं. आखिर सफलता हाथ लगी. गुरुवार को बीडीओ अभिनव कुमार, बीपीओ साहेबलाल हांसदा, मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार, सीआइ व अंचल अमीन ने जाकर चंपा होते हुए करण टोला जाने वाले सड़क निर्माण को चिह्नित कर मनरेगा योजना के तहत मिट्टी मोरम से सड़क बनाने का आदेश देने पर ग्रामीणों के बीच काफी खुशी है. क्या कहते हैं बीडीओ करण टोला में सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी थी, जिसका निदान हो चुका है. आज से मनरेगा से कार्य प्रारंभ होगा. जल्द ही ग्रामीणों को सड़क मुहैया करायी जाएगी. – अभिनव कुमार ,बीडीओ (मेहरमा)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें