14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथरगामा में कुल देवता बलभद्र भगवान की हुई पूजा-अर्चना

समाज की रूढ़िवादिता को तोड़ कर समाज में बदलाव लाना जरूरी

ब्याहुत धर्मशाला में रविवार को ब्याहुत समाज के कुल देवता भगवान बलभद्र के पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस उपलक्ष्य पर विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. पंडित अशोक पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान बलभद्र का पूजन कार्य संपादित कराया. यजमान के रूप में रविशंकर भगत शामिल थे. पूजन के पश्चात समाज के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम सह विचार गोष्ठी का उद्घाटन गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इससे पूर्व व्याहुत समाज के शिवकुमार भगत, अध्यक्ष प्रमोद भगत, राजकुमार भगत ने विधायक को फूल माला पहनाते हुए व बुके देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में विधायक अमित मंडल ने कहा कि वही समाज आगे बढ़ सकता है जो समाज रूढ़िवादिता को तोड़ कर समाज में बदलाव के साथ आगे बढ़ता है. ऐसा समाज कभी नहीं पिछड़ता है. उन्होंने समाज के चौहुमूखी विकास के लिए शिक्षा की बातों पर जोर दिया. कहा कि शिक्षा समाज को आगे बढ़ाता है. कहा कि बच्चे पढ़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और समाज में बदलाव लाएंगे. विधायक ने समाज को संगठित होने की बातों पर भी बल दिया. इधर विचार गोष्ठी में रामजी भगत, शिवकुमार भगत, पूर्व प्रमुख अजय भगत, सियाराम भगत, भागवत भगत, बेचन भगत आदि ने समाज की मजबूती एवं उत्थान के मुद्दे पर अपने अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए मनमोहक प्रस्तुति पेश की. मंच संचालन मनोज भगत ने किया. इस मौके पर गोपाल भगत, नंदू भगत, अशोक भगत, डॉ डोमन भगत, दीपनारायण भगत, शेखर भगत, वीरेंद्र भगत, प्रदीप भगत, रंजीत भगत, आर के भगत, कटकुन भगत समेत बड़ी संख्या में समाज के महिला, पुरुष, बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें