स्वास्थ्य कर्मी को दिया गया प्रशिक्षण

ओपीडी से दैनिक ऑनलाइन प्रतिवेदन भरकर पोर्टल के माध्यम से जिला को प्रतिवेदित करने की बात कही गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:37 PM

प्रखंड विकास कार्यालय पथरगामा के सभागार में सोमवार को गैर संचारी रोग को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. सीएचसी पथरगामा के एमओआइसी सह चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहन पासवान की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण आइडीएसपी के डाटा प्रबंधक श्वेता भगत ने दिया. प्रशिक्षण के दौरान मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को गैर संचारी रोग से संबंधित सलाह, बचाव, उपचार, फॉलोअप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. वहीं ओपीडी से दैनिक ऑनलाइन प्रतिवेदन भरकर पोर्टल के माध्यम से जिला को प्रतिवेदित करने की बात कही गयी. सीएचसी पथरगामा के एमओआइसी सह चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहन पासवान ने सभी कर्मियों को गंभीरता पूर्वक विहित प्रपत्र में सूचना एकत्रित कर कार्यों के संपादन करने हेतु दिशा-निर्देश दिया. साथ ही प्रत्येक दिन के दैनिक प्रतिवेदन का ऑनलाइन करने के बारे में जानकारी दी. मौके पर बीडीएम, बीएएम, कंप्यूटर ऑपरेटर, सीएचओ व एमपीडब्लू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version