हूल दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी जाबरा पहाड़िया की प्रतिमा का हुआ अनावरण
अंग्रेजों के साथ लड़ते-लड़ते हंसकर फांसी पर चढ़े जाबरा : शिवचरण मालतो
हूल दिवस के अवसर पर सुंदरपहाड़ी प्रखंड के गोराडीह पंचायत के कोडंबा गांव में अंग प्रदेश व संताल परगना के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक जाबरा पहाड़िया उर्फ तिलकामांझी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. मौके पर पहाड़िया नेता शिव चरण मालतो, कमलेश्वर पहाड़िया, बैजनाथ पहाड़िया, सरदार जामा पहाड़िया, यमुना पहाड़िया, नायब सीताराम पहाड़िया, धर्मेंद्र पहाड़िया, कार्तिक पहाड़िया आदि ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया. इसके पश्चात प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. इस क्रम में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया एवं प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते पहाड़िया नेता शिव चरण मालतो ने कहा कि सिदो-कान्हू, चांद भैरव की भांती जाबरा पहाड़िया उर्फ तिलका मांझी ने भारत की आजादी के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की. अंग्रेजों के साथ लड़ते-लड़ते और हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गये, लेकिन दुःख इस बात है कि आज तक उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिये था, नहीं मिल सका है. सरकार भले ही इस स्वतंत्रता सेनानी को भूल जाये, मगर हमें नहीं भूलना है. हम प्रत्येक वर्ष इनके जन्म दिवस के अवसर पर सम्मान में मेला लगाकर याद करेंगे. इस दौरान सभी सदस्यों ने जोरदार नारा लगाते हुए शहीद के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है